हरिद्वार सीएमओ और एसीएमओ ने परखी उर्स/मेले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
पीएचसी के अलावा मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे 4 कैंप, 24 घंटे डॉक्टर रहेंगे तैनात...सीएमओ आरके सिंह
क्लिक उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) हरिद्वार सीएमओ और एसीएमओ ने उर्स/मेले में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने नए पीएचसी और पीपल चौक के पास बने पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। और साथ ही इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में तीन अतिरिक्त स्वास्थ्य कैप लगाकर जायरिनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स/ मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। उर्स मेले के दौरान जायरीनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
बुधवार को हरिद्वार सीएमओ डॉ आरके सिंह और एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा कलियर पहुंचे। जहां उन्होंने नए पीएचसी और पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार साबिर पाक के उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए पीएचसी के अलावा मेला क्षेत्र में 4 कैप लगाए जायेंगे। जिनमे डॉक्टर तैनात रहेंगे। और जायरिनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे कैप खुले रहेंगे।
जिनमे सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। और साथ ही इमरजेंसी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस भी मौजूद रहेगी। जायरिनों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिली रमन सहित अन्य मौजूद रहे।