कलियर में मुलाकात और फिर दो लड़कियों में आपस में चढ़ा प्यार का परवान
दोनों किशोरियों शादी करने की जिद पर अड़ी, कोतवाली में लगाई शादी की गुहार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में मोहब्बत का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दो नाबालिग किशोरियां एक-दूसरे से शादी करने का मन बनाकर थाने पहुंच और पुलिस से मदद मांगने लगी. नाबालिग किशोरियां की ये हरकत देख पुलिस भी हैरान रह गई. इतना ही नहीं दोनों के पुलिस के सामने ही एक-दूजे के साथ जीने मरने की कसमे भी खाई।
पुलिस ने तुरंत दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाया और दोनों किशोरियों को समझाया। तब वह मानीं और परिजनों के साथ लौट गईं। जबकि दोनो किशोरियों की हरकत से चर्चा का बाजार गर्म रहा।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी कुछ समय पहले परिवार के साथ पिरान कलियर गई थी। जहां उसकी मुलाकात सहारनपुर की एक लड़की से हुई। दोनों नाबालिग लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। फोन पर मैसेज व कॉल के जरिये बातें होने लगी। सहारनपुर की किशोरी बृहस्पतिवार को हरिद्वार पहुंची और अपनी दोस्त के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गई।
इस दौरान लड़कियों ने बताया कि एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती। आपस में शादी करना चाहती हैं और इसकी अनुमति दी जाए। पुलिस ने तुरंत दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाया और दोनों किशोरियों को समझाया। तब वह मानीं और परिजनों के साथ लौट गईं फिलहाल दोनों लड़कियों की करतूत शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।