तेजी से फैल रहा है “काला पीलिया यानि हैपेटाइटिस-सी”
रुड़की सिविल अस्पताल में पिछले चार माह में 120 मरीजों मिले, कार्यवाहक सीएमएस मिश्रा ने बताई वजह
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) काला पीलिया यानी हैपेटाइटिस-सी देशभर में तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण रुड़की सिविल अस्पताल में पिछले चार माह में 120 मरीजों में काला पीलिया यानि हैपेटाइटिस-सी पाया गया।
रोग की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में हैपेटाइटिस-सी का इलाज मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग काला पीलिया का इलाज भी करा रहे हैं।
(कार्यवाहक सीएमएस ए०के० मिश्रा)
रुड़की सिविल अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस ए०के० मिश्रा ने बताया कि काला पीलिया यानि हैपेटाइटिस-सी का नाम सुनकर हर कोई चौक जाता हैं। क्योंकि यह ऐसी गंभीर बीमारी हैं। पहले अस्पतालों में इसकी दवाइयां नही मिल पाती थी।
(फाइल फोटो)
लेकिन अब अस्पताल में इस रोग की दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि काला पीलिया यानि हैपेटाइटिस-सी का समय पर इलाज ना होने के कारण रोगी का लीवर खराब होने लगता है। रोग की अनदेखी करने पर बीमारी बड़ी लाइलाज रूप ले लेती है। यह एक तरह से लीवर का संक्रमण है।
(फाइल फोटो)
लेकिन अस्पताल में इसका इलाज मिल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में पिछले चार माह में 120 मरीज हैपेटाइटिस-सी के आए हैं। जोकि आसपास क्षेत्रों के साथ साथ अन्य जिलों से मरीजों के आने से इस बीमारी के रोगियों में इजाफा हुआ है।
क्यों होती हैं काला पीलिया यानी हैपेटाइटिस-सी की बीमारी…
रुड़की सिविल अस्पताल कार्यवाहक सीएमएस ए० के० मिश्रा बताते हैं कि काला पीलिया यानी हैपेटाइटिस-सी का रोग फैलने का कारण ब्लड चढ़ने, संक्रमित सुई लगने से, सेक्सुअल रिलेशन आदि वजह हो सकती हैं।