ज्वैलर्स शोरूम में हुई करोड़ों रुपए के आभूषण डकैती के बाद इस पुलिस अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व में भी कई सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करने का अनुभव, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने दी बड़ी जिम्मेदारी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में सोने चांदी के करोड़ों रुपए के आभूषण की डकैती से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैं। लेकिन इस बीच एसएसपी ने बदमाशो की धरपकड़ के लिए विश्वशनीय इंस्पेक्टर को मैदान में उतारा हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)
इस बीच एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर के चंद्राचार्य चौक पर हुई पांच करोड रुपए की डकैती खोलने की बड़ी जिम्मेदारी दी है।
इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट:(फोटो)
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली की जिम्मेदारी देते हुए ज्वालापुर कोतवाल बनाया है। प्रदीप बिष्ट इससे पहले कनखल, रानीपुर, गंगनहर, मंगलौर कोतवाली में भी सेवाएं दे चुके हैं
और अपने निडर व अनुशासित स्वभाव के कारण काफी लोकप्रिय भी रहे हैं। और उन्होंने अपनी सेवाओं में अब कई सनसनीखेज खुलासा किए हैं। इस बीच उनको बड़ी जिम्मेदारी मिलना, एसएसपी के विश्वास पर खरा उतरना पड़ेगा।
(तबादल लिस्ट)
2018 में इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को धर दबोचा था। इस दौरान उनके हाथ में बदमाशों की गोली भी लगी।
(फाइल फोटो)
लेकिन इसके बावजूद भी वह मोर्चे पर डटे रहे और बदमाशों को भागने नहीं दिया था। उनकी कबलियत को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।