रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट की ओर से बढ़ेडी राजपूतान में लगाया गया 74वां रक्तदान शिविर
युवाओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, ट्रस्ट ने जताया आभार
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) आज के दौर में “रक्तदान महादान” बेहद ही जरूरी हैं जिसके कारण बीमारी से ग्रस्त मरीजों को खून की कमी के कारण जूझना ना पड़े।
उसके चलते ब्लड बैंक और ट्रस्ट अपनी पूरी भूमिका निभाते हैं। शिविर में 70 यूनिट रक्त दानदाताओं ने डोनेट किया।
रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट की ओर से बढ़ेडी राजपूतान में डॉक्टर राव राहुल राणा के सौजन्य से 74वां रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज और देहात क्षेत्रो के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वही शिविर के दौरान आयोजकों की ओर से रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव का शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाजी ने रक्तदान शिविर में पहुंचे वाले युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के दौर में रक्तदान करना बेहद जरूरी हो गया है।
लगातार बढ़ रही बीमारियों से पीड़ित मरीज जब सरकारी अस्पताल में भर्ती होते हैं और उनको रक्त की जरूरत होती है तो ब्लड बैंक पूर्ति करता है।
ऐसे में यदि रक्तदान जैसे आयोजन नहीं हो तो ब्लड बैंक में रक्त कहां से आएगा। इसी को लेकर ऐसे आयोजन शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर होने चाहिए।
और उन्होंने युवाओं से अपील है कि वे वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना करे। साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर में 70 यूनिट रक्त दानदाताओं ने डोनेट किया।
इस दौरान रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबान राव, रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट अध्यक्ष अनश गाजी, संयोजक डॉक्टर राव राहुल राणा, डॉक्टर नावेद अख्तर, सिटी ब्लड बैंक से प्रतीक, यूसुफ, स्वेता, कविता, राव इनाम, राव साजिद, मोनू राणा अन्य मौजूद रहे।