जिले में एक ही रात में दो बार हुआ खाकी पर वार
अलग अलग स्थानों पर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता की शर्मनाक घटनाएं

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में “उत्तराखंड मित्र पुलिस” महफूज नहीं हैं। जिन पुलिसकर्मियों के कंधे पर जनता को न्याय और सुरक्षा दिलाने की जिम्मेदारियां होती हैं।
(फाइल फोटो)
उन्ही पुलिसकर्मियों के साथ रविवार की देर अलग अलग स्थानों पर दो जगह वार हुआ है। जहां पर भीड़ तंत्र ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए उनके साथ जमकर धक्का मुक्की और अभद्रता की।
लेकिन पुलिस कर्मियों ने अपनी शालीनता का परिचय देते हुए भीड़ तंत्र और उपद्रवियों को जैसे तैसे शांत कराया।
पहला केस:- पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हद्दीपुर मार्ग पर देर रात खनन से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी थी।
जिसमे रेणु उर्फ रवि निवासी शेखवाला थाना भगवानपुर की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने जमकर धक्का मुक्की की और ट्रैक्टर ट्राली में भी आग लगा दी।
आक्रोशित भीड़ ने अंधेरा का फायदा उठाते हुए कई पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए उनके साथ बदतमीजी की।
वही मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की घंटों चली वार्तालाप के बाद मामला शांत हो पाया था। लेकिन इस दौरान भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की।
दूसरा केस:- मंगलौर उपचुनाव में निर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के जश्न की खुशी में रविवार देर रात हजारों समर्थकों ने कस्बे में रैली के दौरान जमकर बवाल काटा था।
(फाइल फोटो)
और साथ ही बीजेपी समर्थको के घरों और दुकानों को निशाना बनाकर उसमें जमकर पथराव और तोड़फोड़ भी की गई थी। वही उपद्रवियों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ बदतमीजी करते हुए उसे कपड़े भी फाड़ दिए थे।
(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉर्ट)
जश्न के नशे में डूबे भीड़ तंत्र/ विधायक काजी निजामुद्दीन समर्थको ने पुलिसकर्मियों को कस्बे में घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थको के बीच फंसे पुलिसकर्मियों को काजी समर्थको ने धक्का मुक्की और अभद्रता की।
(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉर्ट)
वही कानून से बंधे पुलिसकर्मियों ने काजी समर्थको को शांत कराने के लिए काजी निजामुद्दीन के समक्ष हाथ जोड़ती नजर आई। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि खाकी पर वार पर डीजीपी अभिनव कुमार और हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल क्या मंगलौर कोतवाली पुलिस की तरह कलियर पुलिस को भी भीड़ तंत्र के खिलाफ ठोस कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देते हैं या फिर ऐसे ही मामले को गंभीरता से ना लेकर उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।