हरिद्वार
तीसरे चरण की मतगणना में काजी निजामुद्दीन ने साढ़े बारह हजार का आंकड़ा किया पार, बसपा प्रत्याशी पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी काजी तीसरे राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 2053 वोट आगे, नोटा ने भी की मारा अर्धशतक

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर उप चुनाव में कांग्रेस के लिए राहत की खबर हैं। मंगलौर उप चुनाव के तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी से 2053 वोटो से आगे निकल गए हैं। जिसको लेकर कांग्रेस खेमे में खुशी दिखाई दे रही है। वही मंगलौर उपचुनाव में नोटा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं।
मंगलौर उपचुनाव में तीसरा राउंड तक
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -12540
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -10487
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -4083



