Blog
मंगलौर उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी आगे, कांग्रेस प्रत्याशी को दूसरे नंबर पर
पहले राउंड की गिनती समाप्त, मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना समाप्त हो गई। जिसमे बसपा के उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी ने बढ़त बनाए हुए हैं। वही कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। जबकि भाजपा के करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर हैं। वही सुरक्षा के लिहाज से मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है
मतगणना का पहला राउंड……
बसपा के उबेदुर्रहमान को मिले 4643 वोट।
कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 4613 वोट।
भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को मिले 454 वोट।
Round 1
BSP 4642
BJP 454
Congress 4613