भाजपा नेता अमित कुमार बिट्टू ने झीवरहेड़ी ग्रामीणों के साथ की बैठक, ग्रामीणों ने कई समस्याओं से कराया रूबरू
पिछले तीन वर्षों से ज्वालापुर विधानसभा के विकास पर लगा ब्रेक......भाजपा नेता अमित कुमार बिट्टू

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के झीवरहेड़ी ग्राम में भाजपा नेता अमित कुमार बिट्टू ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गांव की समस्याओं को जाना और समस्याओं के निस्तारण को लेकर आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से ज्वालापुर विधानसभा विकास को तरस रही है।

शुक्रवार को भाजपा नेता अमित कुमार उर्फ़ बिट्टू ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम झीवरहेड़ी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और गांव की समस्याओं को जाना। गांव में सड़क, हॉस्पिटल व अन्य कई समस्या सामने आयी। जिनके निस्तारण को लेकर उन्होंने ग्रामीणों को अश्वस्त किया।
इस मौक़े पर अमित कुमार बिट्टू ने कहा कि भाजपा सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचा रही है। सरकार हर तरह से ग्रामीणों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रही है। लेकिन पिछले तीन वर्षों से ज्वालापुर विधानसभा बदहाल स्थिति में है। यहां न सड़के बनी है न कोई स्वास्थ्य सुविधा पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन से वार्ता कर जल्द ही यहां की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान मजाहिद, दीपक कुमार, शाकिर हुसैन, सागर कुमार, राव जमशेद, राहुल त्यागी व दानिश तुर्क आदि ग्रामीण मौजूद रहे।