Blog

बोरिंग फेल, विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,जताया विरोध 

दो गांवों के हजारों ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को तरसे, लेकिन विभाग बना बेखबर

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हरिद्वार जिले के बहादराबाद प्रखंड के टकाभरी और हद्दीवाला ग्रांट पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए जलमीनार यानी ओवर हेड टैंक हाथी का दांत साबित हो रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बोरिंग करने में विभाग की ओर से मनमानी की गई। जिसके कारण बोरिंग में पानी नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। और ग्रामीण उमस भरी गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन योजना के तहत बहादराबाद प्रखंड के टकाभरी और हद्दीवाला ग्रांट ग्राम पंचायत के गांव में करोड़ों रुपए की योजना से लोगों के घरों तक पाईप बिछाकर पानी पहुंचाने को लेकर बोरिंग कर ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया गया था, ताकि सभी के घरों तक पानी पहुंच सके।

लेकिन यह ओवर हेड टैंक एक सिर्फ दिखावा बनकर रह गया। आरोप हैं कि मात्र 3 – 4 माह के अंतराल में ही जब से बोरिंग कर पानी की सप्लाई की गई। तब से ही ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है। क्योंकि बोरिंग में पानी नहीं होने के कारण स्थानीय दोनो गांव के हजारों ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

(हद्दीवाला ग्रांट ग्राम प्रधानपति टिंकू कुमार)

हद्दीवाला ग्रांट ग्राम प्रधानपति टिंकू कुमार ने बताया कि ओवर हेड टैंक के ट्यूबवेल का बोरिंग फेल होने के कारण पिछले करीब एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं। आलम यह है कि ग्रामीणों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है।

(टकाभरी ग्राम प्रधानपति जॉनी)

वही टकाभरी ग्राम प्रधानपति जॉनी ने बताया कि गांव के लोगों ने पेयजल समस्या से छुटकारा पाने के लिए जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन आज तक कोई समधान नही हो पाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी की।

(एडवोकेट सनुज सैनी)

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पानी की विकराल समस्या है। यहां के लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बोरिंग और ओवर हेड टैंक निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है।

(विरोध करते हुए आक्रोशित ग्रामीण)

लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाकर उनके घर के पास नल का कनेक्शन दिया गया है. ताकि लोगों को उस नल कनेक्शन से पानी मिल सके। लेकिन पाईप बिछाने और नल कनेक्शन देने में काफी अनियमितता बरती गई है। गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम नहीं किया गया। जिसके कारण बोरिंग में पानी नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा हैं।

(पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें)

वही पाइप लाइन बिछाने के दौरान उखाड़ी गई सड़क को भी ठीक नहीं कराया गया हैं। जिससे वहां से गुजरने के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि उन्हें उनके घरों तक पानी पहुंचाने के नाम पर सिर्फ धोखाधड़ी की गई है. यहां सिर्फ सरकारी धन राशि का दुरुपयोग किया गया है। विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रधान पति टिंकू कुमार, प्रधान पति जोनी, रमेश चंद ,अबल सैनी, जयपाल सिंह, सुधीर ,शेखर, प्रीतम, ,विकुल, नरेंद्र सैनी, पदम् सिंह, पूर्व प्रधान नरेश, धर्मपाल ,डॉ सुरेश, सनुज सैनी ,रजत, शक्ति ,शौरभ, नवीन ,प्रमोद, रामपाल बुलचन्द, सन्नी सैनी ,लोकेश, बिकुल, अजय कुमार,सुरेश ,मुकेश, अनिल, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!