उत्तराखंड
वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दु:ख
सीएम ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक मदद का भी ऐलान
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जिले में गुरुवार 13 मई को जंगल की आग का तांडव देखने को मिला. यहां वनाग्नि की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दु:ख व्यक्त किया है. वहीं सीएम पुष्कर धामी ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक देने का भी ऐलान किया। इस वनाग्नि में चार कर्मचारी बुरी तरह झुलस भी गए थे, जिन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर हरिद्वार से बेस हॉस्पिट में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है।