उर्स 2024: मेहंदी डोरी की रस्म के साथ साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स का आगाज
अल्लाह हु अकबर, मौला करीम साबिर की सदाओं से गूंज उठी साबिर पाक की नगरी, अव्यवस्थाओं का बोल बाला

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) सूफी संतों की नगरी कहे जाने पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स का आगाज प्रथम रस्म मेहंदी डोरी के साथ हो गया।
देर रात दरगाह सज्जादानशीन ने हजारों अकीदतमंदों के साथ मेहंदी डोरी की रस्म अदा की गई। मेहंदी डोरी की रस्म में हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई। मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल और खुफिया विभाग अलर्ट रहा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की रस्म के साथ हो गया है। मेहंदी डोरी की रस्म में शिरकत करने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से अकीदतमन्द जायरीन भारी संख्या में पिरान कलियर पहुंचे।
जहां पर अकीदतमंदों जायरिनों ने दरगाह के सज्जादानशीन के साथ मिल जुलकर मेहंदी डोरी की रस्म अदा की। अल्लाह हु अकबर, मौला करीम साबिर की सदाओं से साबिर पाक की नगरी गूंज उठी। साबिर पाक के दरबार में मेहंदी संदल पेशकर मेंहदी डोरी की रस्म में शिरकत करने आये हजारों अकीदतमन्दों को प्रसाद वितरित किया।
इस दौरान अकीदतमन्दों ने हाथ उठाकर देश के अमनो अमान व साबिर पाक का उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआ की। उर्स में भारी भीड़ पहुंचने के कारण भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
पहली ही रस्म में अव्यवस्थाओं का बोलबाला….
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। क्योंकि दरगाह परिसर को खाली नहीं कराया। जिसके कारण भीड़ जमा हो गई। पूर्व के उर्स/ मेले के दौरान दरगाह परिसर को खाली करा दिया जाता था लेकिन इस बार व्यवस्था विपरीत रही है।