किसान की हत्या में शामिल तीन हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खेत में पानी ओवर फ्लो होने के विवाद में की गई थी किसान की हत्या, एसएसपी हरिद्वार ने किया मामले का खुलासा, चार आरोपी अब भी फरार
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सनसनीखेज तरीके से खेत में किसान की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में शामिल तमंचा, खोखा कारतूस और टूटे हुए बेस बॉल के डंडे बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं। जबकि चार आरोपी अब भी फरार हैं।
(खुलासा करते पुलिस कप्तान और एसपी देहात)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मंगलौर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 23 अप्रैल को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल कुआखेड़ी में खेत में पानी के ओवर फ्लो के विवाद में पहले किसान की पिटाई और उसके बाद गोली मारकर हत्या की गई थी।
(फाइल फोटो)
सूचना मिलते ही देर रात स्वयं एसएसपी हरिद्वार और एसपी देहात स्वपन किशोर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। और पीड़ित परिवार को मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया था।
(फाइल फोटो)
उसके बाद पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर नामजद सात आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास के लिए मंगलौर और सीआईए की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था।
(फाइल फोटो)
विवेचना के दौरान खेत में पानी के ओवर फ्लो के विवाद में हत्या की बात सामने उजागर हुई। इसी दौरान मौके से फरार हुए सभी आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर पुलिस के लिये बड़ी चुनोती पूर्ण कार्य था। आरोपियों की धरपकड़ के कोई ठोस सुराग टीम को नही मिल पा रहा था।
(फाइल फोटो)
लेकिन टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए सहारनपुर, मेरठ,मुजफ्फरनगर ,सहित आदि स्थानों पर छापेमारी की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि एक ही समुदाय का विवाद होने के कारण प्रभारी निरीक्षक एवं एसएसआई मंगलोर के नेतृत्व में अलग अलग टीमो के साथ आरोपियों की तलाश में जुटे गए।
इस दौरान पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर तीन हत्यारोपियो नकुल उर्फ काल ,धीरज ,कुलबीर निवासी नारसन कलां को चौकी नारसन क्षेत्र से दबोच लिया और साथ ही गिरफ्त में आये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा खोखा कारतूस एवं टूटे हुये बेसबॉल के डंडे बरामद कर आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं। जबकि चार आरोपी अब भी फरार हैं।
पुलिस टीम……….
सीओ मंगलोर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, उप निरीक्षक धर्मेन्द्व राठी , उप निरीक्षक रफत अली,उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर,उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज ,राजेश देवरानी पंकज चौधरी ,केडी राणा ,जफर हुसैन बोबी शर्मा शामिल रहे ।