बढ़ती गर्मियों के साथ आगजनी की घटनाओं में इजाफा
फरिश्ता बनकर साबित हो रहे फायर फाइटर, देर रात टला बड़ा हादसा
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) गर्मियों के सीजन में आगजनी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां प्रदेश में पहाड़ों के जंगल में आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है वही प्रदेश में अन्य जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
रुड़की में भी देर रात बड़ा हादसा होते होते टल गया। देर रात लालकुर्ती बाजार स्थित सब्जी की दुकान में भीषण आग लग गई। इस दौरान किसी ने आग लगने की सूचना सिविल लाइन कोतवाली के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब दो बजे फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि लालकुर्ती बाजार स्थित सब्जी की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना के आधार पर लीडिंग फायरमेन अतर सिंह राणा के नेतृत्व वाली टीम मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड की टीम ने सब्जी की दुकान में लग रही भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास किया। टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो बाजार में स्थित अन्य दुकानों में भी आग फैल सकती थी जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वही पुलिस आग लगने का कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश पाने के लिए फायर फाइटर फरिश्ता बनकर साबित हो रहे हैं। इस दौरान टीम में लीडिंग फायर मेन अतर सिंह राणा, फायरमेन सुरेश कुमार, शंकर कुमार,चालक सुनील कुमार खन्ना समेत अन्य शामिल रहे।