लोकसभा चुनाव के बाद जोड़ घटा का दौर शुरू, पार्टी नेता ले हर बूथ से फीड बैक
राज्य के 55 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद, 4 जून को आएंगे परिणाम

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है।
(फाइल फोटो)
साथ ही ईवीएम मशीनों को बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरो और पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के कड़े पहरे के बीच रखा गया है।
वही चुनाव को लेकर अब जोड़ घटा का दौर शुरू हो गया है। प्रत्याशियों और पार्टियों के कार्यकर्ता गांव गांव से फीड बैक लेकर अपने अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं।
19 अप्रैल यानी शुक्रवार को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर करीब 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जबकि राज्य चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। लेकिन चुनाव आयोग अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त नहीं कर पाया। साथ ही कम हुए मतदान ने प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ा दी हैं।
इस बार लोकसभा चुनाव में राज्य के 55 उम्मीदवार मैदान में है। जिनकी किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई हैं। चुनाव संपन्न होने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जातिगत आंकड़ों, कैडर वोट, आदि के आधार पर वोटों की गुणा-भाग शुरू कर दी है।
निर्दलीय व सभी पार्टियों के प्रत्याशी और समर्थक वोटो की गुना भाग कर अपने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते नजर आ रहे है,और इस बार ज्यादा मतों से जीत का दावा करते हुए नजर आए। लोकसभा चुनाव के गुना भाग के इस दौर में स्थिति 4 जून को वोटो की मतगणना होने के बॉस साफ हो जाएगी।