Blog
देर रात दरगाह हाफिज मोहम्मद इशहाक की मनाई गई मेहंदी डोरी
बड़ी संख्या में अकीदतमंद स्थानीय लोगों ने की शिरकत, देश की खुशहाली की मांगी दुआएं
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) रुड़की क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में दरगाह हाफिज मोहम्मद इशहाक पर देर रात मेंहदी डोरी की रस्म अदा की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की और देश की तरक्की और खुशहाली मांगी।
बृहस्पतिवार को ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में दरगाह हाफिज मोहम्मद इशहाक की प्रथम रोशनी अदा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद स्थानीय लोगों ने शिरकत की। सैय्यद वासिफ हुसैन साबरी ने बताया कि हर साल हाफिज मोहम्मद इशहाक का उर्स बनाया जाता हैं। जिसमे प्रथम रोशनी मेहंदी डोरी की रस्म अदा की गई। ईद के बाद चांद की 25, 26 और 27 तारीखों को उर्स बनाया जाता हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन मौजूद रहे।