पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले से हुआ हादसा
मासूम बच्चे के पैर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला, कार्यकर्ता बने बेखबर,देखिए घायल बच्चे का वीडियो
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने गांव – गांव में डेरा डाले हुआ है। तो कही पर प्रत्याशी अपने हक में वोट डालने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में काफिले के साथ रोड शो निकाल रहे हैं।
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा के लोकसभा सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो के दौरान हादसे की खबर हैं बताया जा रहा है कि शनिवार को पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के गांव मुलदासपुर उर्फ माजरा से जैसे ही उनका काफिला बढ़ेडी राजपूतान में पहुंचा।
(वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉर्ट)
काफिले में चल रहे किसी एक वाहन ने करीब पांच वर्षीय मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
लेकिन बेखबर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओ का अभिवादन स्वीकार करते हुए काफिले के साथ आगे बढ़ गए।
(हादसे के बाद मेडिकल स्टोर पर घायल बच्चे को देखने उमड़ी भीड़) (सीसीटीवी फुटेज)
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर उसका उपचार कराया गया। फिलहाल, बच्चे के पैर में चौटें आई हैं। लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
(वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)
वही किसी ने घायल बच्चे का वीडियो बना लिया। वीडियो में हूटर बजाते हुए काफिले के साथ वाहन दिखाई दे रहे हैं। वही एक युवक घायल बच्चे को गोद में उठाए हुए हैं और काफिले के साथ चलने वाले किसी वाहन से हादसे की बात कर रहे हैं। और साथ ही बच्चा दर्द से करहता दिखाई दे रहा हैं।