रमजान के पाक महीने में सज्जादा नशीन परिवार रोजाना जायरीनों को कराता है रोजा इफ्तारी
25 वे रमजान के मौके पर भी सजाया गया दस्तरखान, रोजेदारों ने खोला रोजा
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240405_201424-780x470.jpg)
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन परिवार की ओर रमजान के पाक महीने के मौके पर लगातार जायरीनों को रोजा इफ्तारी दी जा रही है।
25 वें रमजान के मौके पर भी सज्जादा परिवार की ओर से दरगाह परिसर में दस्तरखान सजाया गया। जहां पर सभी रोजेदारों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तारी की। आपको बताते चले दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था रखने वाले अकीदतमंद जायरीन देश विदेश से कलियर में आते हैं। जायरीनों के लिए विशेष तौर पर रोजा इफ्तारी की व्यवस्था होती है।
साहिबजादा शाह यावर ऐजाज कुद्दुसी साबरी ने बताया कि रमजान का पूरा महीना प्यार मोहब्बत का महीना होता है। दरगाह में हर धर्म से जुड़े लोग यहां बैठते हैं. रोजा इफ्तारी से कुछ मिनटों पहले यहां पर दस्तरखान सजाया जाता है।
जिन पर हर धर्म से जुड़े लोग आपस में मिल जुलकर बैठते हैं। दरगाह की ओर से उन सभी के रोजा इफ्तारी करने के लिए व्यवस्था की जाती है जिसमें फ्रूट चाट, पकौड़ियां, शरबत आदि चीजें उन्हें दी जाती हैं. यहां आने वाले जायरीन अपना रोजा इफ्तारी करते हैं वह बताते हैं कि हर साल ऐसे ही।
साबिर साहब की दरगाह में आने वाले लोग रोजा इफ्तारी करते हैं. दरगाह में हर धर्म से जुड़े लोग सच्ची श्रद्धा और आस्था लेकर आते हैं, जिन्हें शरबत और अन्य खाने पीने की चीजें दी जाती हैं। अन्य धर्म के लोग इस दिन दी जाने वाली सामग्री को प्रसाद के जैसे लेकर खाते हैं।