लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
कार से 10 लाख रुपए की नगदी बरामद, पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हरिद्वार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के पालन के लिए जिले भर की मुख्य सड़कों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
(फाइल फोटो)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं।
इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम और भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान महाड़ी चौक रायपुर के पास से एक गाड़ी से 10 लाख रुपए की नकदी बरामद की।
कार सवार द्वारा नगदी का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर टीम ने नकदी को जब्त कर लिया। और टीम ने नगदी को कब्जे में लेकर थाना भगवानपुर दाखिल कराया। और साथ ही पुलिस धनराशि के संबंध में विधिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
इस दौरान टीम में एफएसटी टीम भगवानपुर प्रभारी डा० गिरिराज सिंह, एसआई सुभाष जखमोला व टीम सदस्य करन सिंह, अमित कुमार वीडियोग्राफर, होमगार्ड राजकुमार शामिल रहे।