Blog

कलियर में क्रिकेट के फाइनल मैच में हेलीकॉप्टर से फूलो की भारी वर्षा, खिल उठे युवाओं के चेहरे

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने युवा क्रिकेट प्रेमियों पर बरसाए पुष्प, युवाओं ने कहा कि विधायक हो तो ऐसा हो 

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) उत्तराखंड प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार ने युवाओं का दिल जीत लिया।

(हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते विधायक उमेश कुमार)

हुआ ऐसा कि कलियर खेल मैदान में आसमान में गूंजते हेलीकॉप्टर से विधायक उमेश कुमार ने क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर फूल बरसाए।

जिसको लेकर युवाओं ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि विधायक हो तो उमेश कुमार जैसा हो। जो सम्पूर्ण जिले की जनता को बिना भेदभाव के साथ लेकर चलते हैं।

शनिवार को कलियर के तालकोटरा मकबरा खेल ग्राउंड में क्रिकेट का फाइनल मैच होना था। फाइनल मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिर होना क्या था कि खानपुर विधायक उमेश कुमार भी खुद को रोक नहीं पाए।

उन्होंने मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। पुष्प वर्षा होती देख क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे खिल उठे।

इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने मंच से उत्तराखंड वक्फ बोर्ड और दरगाह प्रबंधक पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कलियर में मास्टर प्लान आपकी सहमित और मर्जी के मुताबिक बनेगा। जिससे किसी दुकानदार को कोई परेशानी नहीं होगी। सभी को रोजगार मिलेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चो को ग्राउंड की आवश्कता है। ग्राउंड की जरूरत को पूरा किया जायेगा। और अगले टूर्नामेंट मैच में मौहम्मद शमी को बुलाकर मैच खेलेंगे। हरिद्वार में भ्रष्टाचार दीमक की तरह लगा है। उन्होंने कहा ये लड़ाई 2024 तक नही हैं उन्होंने 2027 में अपनी सरकार बनाने का दावा किया है।

इस दौरान साबरी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष नफीस साबरी, फरमान साबरी, कलीम साबरी, शौकीन साबरी,चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली,सभासद नाजिम त्यागी, गोल्डन भाई, तनुज राठी, इसरार शरीफ, सम्मून साबरी, अकरम प्रधान, इस्तेखार उर्फ अमन साबरी, असद साबरी, मोइन साबरी, समेत सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!