Blog
कलियर में अनियंत्रित होकर टैक्टर ट्राली नहर में पलटी,चालक ने टैक्टर ट्राली से कूद कर बचाई अपनी जान
हादसा

क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कलियर में कावड़ पटरी मार्ग पर ईंट से भरी टैक्टर ट्राली नहर में पलट गई।
लेकिन गनीमत रही कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं चालक ने टैक्टर ट्राली से कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक बाजुहेडी से एक टैक्टर ट्राली रविवार देर शाम कलियर कावड़ पटरी मार्ग पर बेलड़ा जा रहा था। तभी अचानक टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नई गंगनहर में पलट गया। ईट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नई पुल के सामने आकर बंद हो गया। जिसके कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। और ट्रैक्टर ट्रॉली नई गंगनहर में पलट गई। वही चालक ने टैक्टर ट्राली से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची क्रेन से टैक्टर ट्राली को नहर से बाहर निकलवाया गया।