पैर धोने के लिए गया फेरीवाला युवक गंगनहर में डूबकर लापता…..पुलिस गोताखोरो की मदद से डूबकर लापता हुए युवक की तलाश में जुटी
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
क्लिकउत्तरखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर में नई गंगनहर में पैर धोने के लिए पहुंचा युवक का पैर फिसलकर गंगनहर की तेज धार में डूब कर लापता हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम युवक की तलाश कर रहे हैं। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(फाइल फोटो)
रुड़की के पनियाला निवासी नदीम अपने साथी के साथ चावल की फेरी करके वापस लौट रहा था। इस दौरान नदीम पैर धोने के लिए मेंहवड कलां पुल नई गंगनहर पर चला गया। पैर धोते समय नदीम का पैर फिसल गया। और वह गंगनहर की तेज धार में डूब कर लापता हो गया।
इस दौरान किनारे पर खड़े अन्य दोनों युवकों ने शोर मचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से लापता युवक की तलाश में जुटी है। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। किसी ने सूचना परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वही युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि डूबकर लापता हुए युवक की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही हैं। और साथ ही परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए हैं।