हज यात्रा के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार…2020 से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने केरल से दबोचा…पवित्र हज यात्रा के नाम पर नापाक काम करने वाले आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे
पवित्र हज यात्रा के नाम पर नापाक काम करने वाले आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे
क्लिक👆उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ज्वालापुर में हज यात्रा करवाने के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेलने वाले आरोपी को पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी 40 लाख रुपए और जान से मारने की धमकी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शौकीन अहमद निवासी कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 24 नवंबर 2020 को शाह जमाल सैयद आरिफ और शमनन्द ने उसके साथ हज के नाम पर 39 लाख 49 हजार रुपए की ठगी कर उसको जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। तभी से आरोपी आंख मिचौली का खेल खेलता आ रहा था। इसी बीच पुलिस ने फरार चल रहे शमनन्द वावू की तलाश में केरल पहुंची। और आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल हुई। पुलिस ने आरोपी शमनन्द वावू पुत्र मोइनुद्दीन कुटी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।