Blog

सेंध लगाकर चलती विद्युत लाइन काटने का प्रयास…….चोरों के मंसूबे हुए फेल…..अज्ञात चोर मौके पर लाइन काटने के उपकरण छोड़कर हुए फरार

चोरों के मंसूबे हुए फेल

खबर को सुनिए

क्लिक👆उत्तराखंड:-(एस०के०सिंह/बुरहान राजपुत) ईमलीखेडा़ चौकी के क्षेत्रांतर्गत बेड़पुर के जंगल मे गत रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चलती विद्युत लाईन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया है। गनीमत रही कि किसी कारणवश चोर लाईन को काटने मे असफल रहें और चोर मौकें पर गैस कटर व अन्य सामान छोडकर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर विधुत विभाग की एसडीओ अनिता सैनी विद्युत विभाग कर्मचारियों के साथ मौकें पर पहुंची और वह अज्ञात मे चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के बेड़पुर के जंगल मे अदनान नाम के किसान ने फसलों मे सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल लगा रखा है। और ट्यूबवेल पर विधुत लाईन खींची हुई है। गत रात्रि में चलती विधुत लाईन को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो या तो चोरी को कंरट लग गया होगा या फिर किसी अन्य समस्या चोरों के सामने आकर खड़ी हो गई होगी।

(फाइल फोटो)

जिससे चोर विधुत लाईन को काटने मे असफल रहें और लाईन को काटने का गैस कटर के अलावा अन्य सामान मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सुबह होने पर जब किसान ट्यूबवेल पर पहुंचा तो वह विधुत लाईन काटने का सामान देखकर दंग रह गया और उसनें घटना की सूचना विधुत विभाग की एसडीओ अनिता सैनी को दी। सूचना पाकर एसडीओ अनिता सैनी व अवर अभियंता गोपाल सैनी मय स्टाफ के मौकें पर पहुंचे और लाईन काटने के सामान को अपने कब्जे मे लिया।एसडीओ अनिता सैनी ने बताया कि चोरों द्वारा पहलें भी उक्त लाईन को काटने का प्रयास किया गया था और रात्रि मे भी चोरों ने चलती 11 केवी की लाईन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया है। लेकिन चोर अपने मकसद मे कामयाब नही हुए और वह लाईन काटने का सामान छोडकर फरार हो गयें। उन्होंने  बताया कि उक्त मामले में संम्बन्धित पुलिस को तहरीर देने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!