एसडीआरएफ की टीम ने चिला रेंज में नहर में गिरकर लापता हुई महिला वार्डन का शव किया बरामद……वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से लिखित तहरीर के आधार पर वाहन कंपनी और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसडीआरएफ की टीम ने नहर में डेरा डालकर महिला वार्डन की खोज में चलाया सर्च ऑपरेशन,मिली कामयाबी
क्लिक👆उत्तराखंड:- (ब्यूरो) ऋषिकेश की चीला रेंज में नए वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में लापता हुई महिला वार्डन का शव आज गुरुवार सुबह नहर से बरामद हो गया हैं। वही दूसरी तरफ वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से लिखित तहरीर के आधार पर वाहन कंपनी और चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व राजेश चंद्र जोशी की लिखित तहरीर पर थाना लक्ष्मण झूला में आसका व प्रवेग कंपनी के प्रबंधक व चालक अश्वनी बीजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
(फाइल फोटो)
वहीं हादसे के बाद नहर में गिरी महिला वार्डन की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार चार दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। गुरुवार को नहर का पानी कम होने के बाद एसडीआरएफ की टीम को महिला वार्डन का शव बरामद हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
(फाइल फोटो)
आपको बता दे कि बीते सोमवार की शाम को चीला मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया था। सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत चार की जान चली गई। वाहन में पांच लोग सवार थे। वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में महिला वार्डन नहर में गिरकर लापता हो गई थी।