क्लिक उत्तराखंड ( देहरादून ब्यूरो):- डिजिटल जमाने में उत्तराखंड पुलिस ओर ज्यादा हाईटेक होती नजर आ रही हैं। दून पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को लेकर कमर कस ली हैं। अब अगर कोई लापरवाही से राजधानी की सड़कों पर अपने वाहन दौड़ता हैं। या यातायात के नियमो का उल्लघंन करता है। तो उसको घर पर ही चालान मिलेगा। देहरादून पुलिस अब ड्रोन कैमरों से पैनी नजर बनाए हुए हैं।
(फाइल फोटो)
जी हां देहरादून पुलिस ने कहा कि देहरादून में गाड़ी सावधानी से चलाएं ऐसा नहीं करने पर चालान आपके घर भेज दिया जाएगा। दून पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से नगर क्षेत्र में यातायात नियमो का उल्लंघन तथा अस्थाई अतिक्रमण करने वालो पर लगातार रखी जा रही सर्तक दृष्टि से पिछले 15 दिनो में ड्रोन के माध्यम से अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 115 व्यक्तियो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई हैं। जिसमे रेड लाईट जम्प,जेबरा लाईन क्राँसिग,बिना हेलमेट चलाना,नो पार्किग में वाहन खड़े कर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 436 वाहन चालको के ड्रोन के माध्यम से चालान किए गए हैं।