इमलीखेड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने रचा इतिहास, प्रचंड बहुमत से जीते, बीजेपी प्रत्याशी को हराया
पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद से लेकर कई भाजपा नेताओं ने झोंकी थी ताकत, नवसृजित इमलीखेड़ा के "किंग मेकर" बने मनोज सैनी उर्फ शहरी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) नवसृजित इमलीखेड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने इतिहास रच दिया हैं। मनोज सैनी ने इमलीखेड़ा में पहली बार हुए अध्यक्ष चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करते हुए बीजेपी प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी हैं।
मतगणना के दौरान बाहर निकलकर आए निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी का उनके समर्थकों ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया। वहीं उनके समर्थकों और गांव में जश्न मनाया जा रहा हैं। आपको बता दे कि इमलीखेड़ा नगर पंचायत चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री सांसद से लेकर कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी थी लेकिन बीजेपी खेमा नवसृजित इमलीखेड़ा के “किंग मेकर” बने मनोज सैनी उर्फ शहरी की चुनावी रणनीति को भेदने में नाकाम साबित हुए। फिलहाल मनोज सैनी के खेमे में खुशी की लहर हैं और उनको भरपूर बधाइयां दी जा रही है। जबकि अभी उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी हैं।