कलियर का चुनावी दंगल: नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर सबसे शिक्षित प्रत्याशी शबनम अंजुम, अंतिम दिन पति-पत्नी ने झोंकी ताकत….
धमाकेदार प्रचार कर पति अकरम साबरी दिखाई ताकत
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम और उनके पति अकरम साबरी दोनों पति-पत्नी की जोड़ी ने भी अपना कमाल दिखाते हुए बैलेट पेपर लेकर नगर वासियों के हृदय में समा गए हैं।
इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम और उनके पति अकरम साबरी ने अंतिम दिन डोर टू डोर प्रचार कर “बस के चुनाव चिन्ह” पर मोहर लगाने की अपील की। आपको बता दे कि इस बार कलियर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर छह महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
लेकिन इन सभी प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम सबसे शिक्षित प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वकालत के साथ साथ उनके पास राजनीतिक अनुभव भी हैं।
क्योंकि पहली गठित नगर पंचायत कलियर में उन्होंने सभासद पद पर जीत हासिल करने बाद क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान निकाला था।
इस बार निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदार हैं। दोनों पति-पत्नी की जोड़ी ने अंतिम दिन धमाकेदार प्रचार कर विरोधियों को अपनी ताकत दिखा दी हैं।