कलियर का चुनावी दंगल: कलियर पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद का प्रोग्राम स्थगित, नगर में युवा की मौत के कारण जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए मसूद…
आज होगा चुनावी सभा का अंतिम दिन, शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर गुल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पति अकरम प्रधान के आग्रह पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले काजी परिवार और इमरान मसूद के दामाद पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद भी कलियर की राजनीति में अपना जलवा दिखाने कलियर पहुंचे थे।
लेकिन बेडपुर में सभा स्थल से प्रोग्राम को स्थगित करना पड़ा। क्योंकि उसी गांव में एक युवा लड़के की अचानक से मौत हो गई जिसके कारण कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान ने तुरंत सभा को स्थगित करने के लिए अपने समर्थकों से बोला।
जिसके बाद पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद ने कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के कैप कार्यालय से ही कुछ पल गुजराने के बाद अपने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई और अकीदत के फूल पेश किए।
जिसके बाद उन्होंने दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुशी साबरी से मुलाकात की। जिसके बाद पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
वहीं युवाओं के दिलों पर राज करने वाले पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद को सुनने वाले युवाओं को भी मायूस होकर जाना पड़ा। लेकिन कलियर की सियासी उलट-फेर के दौरान कई अखाड़े अपनी विरासत को मजबूत करने में लगे हैं।
राज्यमंत्री शायान मसूद ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर निकाय चुनाव में सभी नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कराएंगे। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे रही हैं। जनता इस बार ऐसे प्रत्याशियों को चुनने जा रही हैं। जो गरीबों के हक की लड़ाई कर सके और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करा सकें। कांग्रेस पार्टी पर देशभर की जनता विश्वास मजबूत हैं।
आज होगा चुनावी सभा का अंतिम दिन, शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर गुल….
जिलेभर में आज यानी मंगलवार शाम 5 बजे तक निकाय चुनाव प्रचार प्रसार की अवधि समाप्त हो जाएगी। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है और किसी भी प्रकार के प्रचार रैली जुलूस या अन्य चुनाव प्रचार गतिविधियों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। जिसमे प्रत्याशी अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत लगा भी रहे है।