Blog

“हाथी” की सरपट चाल से विरोधी खेमों में हलचल तेज

कलियर वार्ड 04 में भाभी खेरुनिशा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे देवर एडवोकेट शहजाद अली, अंतिम चरण में झोंकी ताकत.....

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) निकाय चुनाव के अंतिम दौर में मतदान के लिए महज तीन दिन का समय बाकी है। अंतिम चरण के दौर में प्रत्याशी जी जान लगाकर विरोधी प्रत्याशियों को पटखनी देने के अपना गढ़ तैयार कर चुके हैं।

वहीं पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड 04 में “हाथी” की सरपट चाल से विरोधी खेमों में हलचल तेज हो गई हैं। बसपा प्रत्याशी खेरुनिशा के लिए देवर एडवोकेट शहजाद अली ने प्रचार के अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।

भाभी खेरुनिशा के लिए एडवोकेट शहजाद अली दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं।जिसके चलते विरोधी खेमों की लंबी फौज उनका गढ़ आंकने में लगी हुई हैं।

माना जा रहा हैं कि विरोधी खेमा उनके गढ़ में सेंध लगाने का प्रयास तो कर सकता है लेकिन शायद ही देवर एडवोकेट शहजाद अली द्वारा खींची गई सुरक्षा दीवार को भेद नहीं पाएगा।

चुनावी प्रचार के दौरान एडवोकेट शहजाद अली ने कहा कि उनका मकसद राजनीति करना नहीं है। वार्डवासियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि भाभी खेरुनिशा के सभासद बनने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!