कलियर में निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम और पति अकरम साबरी ने तेज किया चुनावी प्रचार
डोर टू डोर जाकर कर रहे हैं वोट की अपील, नगर की जनता का मिल रहा है आशीर्वाद...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) राजनीतिक दलों और निर्दलीयों ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ प्रचार तेज कर दिया है। जहां एक ओर प्रत्याशी खुद नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंच रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर वाहनों में भोंपू के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की जा रही है, जिससे मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्लों तक सुबह से शाम तक प्रचार को शोर गूंजने लगा है।
वही पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम और पति अकरम साबरी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
और नगरवासियों के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद और वोट की अपील कर रहे हैं। वही दोनो पति पत्नी ने नुक्कड़ सभाओं और डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को पूर्व में अटके कामों को याद दिलाया जा रहा है। बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा विकसित कर कस्बे को चमकाने का वादा भी किया जा रहा है।
मुख्य तौर पर उन्होंने अपने एजेंडे में रोजगार और नगर के विकास को मुद्दा बनाया है । इन दोनों मुद्दों के अलावा अस्मिता और निष्ठा को लेकर भी वोट मांगे जा रहे हैं।
सर्द मौसम में अक्सर सुनसान रहने वाली शहर की गलियों में भी इन दिनों प्रत्याशियों और समर्थकों के जनसंपर्क से रौनक है। निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम महिलाओं के बीच जाकर जनसंपर्क कर उनसे वोट की अपील कर रही है।