युवती को बदनाम करने की नियत से युवक ने बनाई फेक आईडी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो किया वायरल, केस दर्ज
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) थाना क्षेत्र की एक युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि संदीप कुमार निवासी पलूनी द्वारा उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर पिछले कई महीनों से इंस्ट्राग्राम फेसबुक व सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक वायरल कर रहा है।
जिसके कारण पीड़िता और उसके परिवार की छवि समाज में धूमिल हो रही हैं।
युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसको अंदेशा हैं कि संदीप कुमार द्वारा स्वयं बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है जिसमे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
०००००००००००००००००००००००००००००
ई रिक्शा लूट की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, ई रिक्शा चालक और फाइनेंस रिकवरी कर्मी गिरफ्तार…
कलियर थाना क्षेत्र में ई रिक्शा लूट की झूठी सूचना देने वाले और बिना सूचना दिए ई रिक्शा ले जाने के मामले में फाइनेंस रिकवरी एजेंट समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 28 सितंबर को 112 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि 4-5 व्यक्तियों द्वारा उसका ई रिक्शा छीन कर ले गए। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल कड़ी पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पूछताछ में ई रिक्शा स्वामी अफजाल निवासी बेडपुर और रोशन अल्वी निवासी मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर ने बताया कि ई रिक्शा की किश्त जमा न होने के कारण विवाद हो गया था।
जिसके कारण दोनो एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। जहां पर पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अमित कुमार, वसीम अहमद शामिल रहे।