Blog

आमखेड़ी हत्या प्रकरण में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

खेत की डोल और पॉपलर की छटाई को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष, 5 गिरफ्तार

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में खेत की डोल और पॉपलर की छटाई को लेकर हुए खूनी संघर्ष और हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया हैं। और साथ ही पुलिस विवाद में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं।

(फाइल फोटो)

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार चले थे।

(फोटो)

जिसमे एक व्यक्ति मौत हो गई थी और साथ ही अन्य कई लोग गंभीर घायल हो गए थे। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गांव में डेरा डाल लिया था और साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई थी

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)

संवेदनशील प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल का दौरा किया था और साथ ही टीमो का गठन आरोपियों की जल्द तलाश करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी

पुलिस टीमों ने मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में शामिल 5 आरोपियों को सोनाली पुल लंढौरा रोड मंगलौर से दबोच लिया। और साथ पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लाठी डंडे बरामद की कर लिए हैं। और साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

पकड़े गए आरोपित…

  1.  गजेन्द्र पुत्र घसीटा सिह निवासी आमखेडी मंगलौर
  2.  नरेन्द्र पुत्र घसीटी सिह निवासी उपरोक्त
  3.  सुशील पुत्र सतपाल निवासी उपरोक्त
  4.  शौरभ पुत्र नरेन्द्र निवासी उपरोक्त
  5.  विपिन पुत्र जोगेन्द्र निवासी उपरोक्त

 बरामद माल..

  1.  हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाडी
  2. घटना मे प्रयुक्त 04 डंडे

पुलिस टीम…

  1.  प्रभारी निरी0 शान्ति कुमार
  2. व0उ0नि0 रफत अली
  3. उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
  4. उ0नि0 वाजिन्दर सिह
  5.  उ0नि0 रघुवीर रावत
  6.  अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी
  7. अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिह
  8. अ0उ0नि0 गजपाल राम
  9. कानि0 राजेश देवरानी
  10. कानि0 रविन्द्र
  11. कानि0 किशन देव
  12. कानि0 अरविन्द
  13. कानि0 अरविन्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!