तालाब के सौंदर्यकरण से निखरेगी गांव की सुंदरता, हरियाली में सैर करेंगे ग्रामीण
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बढेडी राजपूतान के तालाबों का किया निरीक्षण, जलनिकासी का होगा समाधान
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हरिद्वार जिले के रुड़की ब्लॉक की ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान के ग्रामीणों के लिए अच्छी और सुखद भरी खबर है।
लंबे समय से जल निकासी ना होने से जूझ रहे ग्रामीणों को अब जल भराव की समस्या से नही जूझना पड़ेगा। अब ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में तालाबों की खुदाई के साथ सौंदर्यकरण भी किया जायेगा।
इससे गांव की सुंदरता में ओर अधिक निखार आएगा। वहीं लोग तालाब के चारों तरफ सुबह-शाम सैर का आनंद ले सकेंगे। क्योंकि तालाब के चारों ओर हरियाली को बढ़ावा देते पौधे लगाए जाएंगे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा शनिवार को तहसील और ब्लॉक अधिकारियों के अमले के साथ ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर बढ़ेडी राजपूतान और शांतरशाह गांव के तालाबों का निरीक्षण किया। और साथ ही जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द तालाबों की खुदाई के साथ सौंदर्यकरण कराने की बात कही। और साथ ही गांव में जल भराव की समस्या उत्पन ना हो। उसके लिए ठोस कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए।
तालाबों के सौंदर्यीकरण न केवल गांवो में बदहाल हुए तालाबों की हालत सुधरेगी बल्कि पानी की निकासी में आने वाली समस्या से भी ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को तालाबों के चारो ओर फैले अतिक्रमण से भी अवगत कराया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी विभाग के अधिकारीयों को पानी निकासी व जल भराव की समस्या के समाधान हेतु ज्वाइंट सर्वे कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया। और जल्द ही ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी, बीडीओ सुमन,लेखपाल अनुज यादव, राव अजमत खां, राव वरिश, टप्पू ठाकुर, मंगता,राव फुरकान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।