अतिक्रमण हटाने गए लेखपाल और नगर पंचायत की टीम पर हमला, दी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने लेखपाल की तहरीर के आधार पर दो लोगो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,जांच शुरू
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) दरगाह साबिर पाक के उर्स/मेले में अवैध अतिक्रमण हटाने गए लेखपाल अनुज यादव और नगर पंचायत की टीम के साथ कुछ अवैध अतिक्रमणकारियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए हमला कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
जिसमे पुलिस ने राजस्व उप निरीक्षक/ लेखपाल अनुज यादव की तहरीर के आधार पर दो नामजद लोगो के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा, गाली गलौज, मारपीट, और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर लेखपाल और नगर पंचायत की टीम बुलंद दरवाजा से अतिक्रमण हटाने के लिए गए हुए थे।
इस दौरान लेखपाल अनुज यादव ने अतिक्रमणकारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उन्होंने लेखपाल अनुज यादव और नगर पंचायत की टीम के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की करते हुए उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी।
जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की और पिरान कलियर थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को जब्त करके दरगाह प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद अतिक्रमणकारियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए अधिकारियों को देखने की धमकी दे डाली। लेखपाल अनुज यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि लेखपाल अनुज यादव की तहरीर के आधार पर सुलेमान और अब्दुल्ला निवासी पिरान कलियर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।