असामाजिक तत्वों ने उर्स/मेले में जमकर काटी चांदी
फर्जी पार्किंग पर्ची छपवाकर ठेकेदारों को पहुंचाया गया नुकसान, बदनाम करने की नियत से रचा गया षड्यंत्र
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/ मेले में शामिल होने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन कलियर पहुंचे।
इस दौरान 12 रब्बी अव्वल समेत अन्य मौके पर भारी भीड़ होने के कारण कुछ शरारती तत्वों ने ठेकेदार का कर्मचारी बताकर सड़क किनारे खड़े वाहनों की फर्जी रसीद काट दी। जोकि एक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया।
पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक का 756वां सालाना उर्स/मेला बनाया जा रहा है। उर्स/मेले में शामिल होने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में बड़े वाहनों से जायरीन कलियर पहुंच रहे हैं।
भीड़ का फायदा उठाते हुए शरारती तत्वों ने फर्जी रसीद छपवाई। और स्वयं को ठेकेदार का कर्मचारी बताते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों चालकों को 100 से लेकर 400 रूपए तक की फर्जी पर्ची तक थमा दी।
जबकि ठेकेदार की ओर से दी गई वाहन शुल्क पर्चियों में बकायदा 50 रुपए प्रिटिंग कराकर अंकित किया गया है। उर्स/मेले में असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी रसीद काटने के कारण फोर व्हीलर पार्किंग ठेकेदार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जोकि एक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया जा रहा।