दुष्कर्मी भाजपा नेता की होगी संपत्ति कुर्क
"नेताजी" की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह जगह कर रही छापेमारी, नेताजी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देवभूमि में महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा लंबे समय से फरारी काट रहे हैं जिसके कारण नेताजी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
मुकेश बोरा के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से नेताजी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने फरार चल रहे मुकेश बोरा पर शिकंजा और कस दिया है। पुलिस अब बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया मुकेश बोरा की धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। मुकेश बोरा के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है। पुलिस के पास सरेंडर नहीं करने की स्थिति में न्यायालय के आदेश पर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी।
क्या था पूरा मामला….
गौरतलब है एक सितंबर को लालकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर नौकरी परमानेंट करने के नाम पर उसका तीन सालों से शारीरिक शोषण और उसकी 12 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मामले में बोरा धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा मुकेश बोरा के चालक कमल बेलवाल पर धारा 506 के तहत केस दर्ज है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सपंति कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी।