महिला ने पति और देवर के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा था मौत के घाट
आरोपियों ने हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंका था नहर में, ऐसे खुला हत्या का राज...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।
और फिर लाश को बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल महिला समेत उसके पति और देवर को गिरफ्तार जेल भेज दिया हैं।
पुलिस के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मलकपुरा निवासी मुस्तकीम ने अपने 24 वर्षीय पुत्र शादाब की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदा युवक की तलाश में टीम ने कई स्थानों पर उसकी खोजबीन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने युवक की कॉल डिटेल खंगाली।
तो मामला की कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। जिसमे युवक शादाब का तेलिवाला कोतवाली मंगलौर निवासी एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग सामने आया। कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस के सामने सारे राज उजागर हो गए। पूछताछ में पता चला कि शादाब और महिला का आपस में प्रेम प्रसंग था। जिसकी जानकारी महिला के पति को लग गई।
इस दौरान महिला ने पति और देवर के साथ मिलकर शादाब को मारने की योजना बनाई और इस बीच शादाब को अपने कमरे पर बुलाया। वही पर तीनों ने प्लानिंग के तहत शादाब की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए अफजाल, सावेज और एक महिला को गिरफ्तार कर किया हैं। टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर एक मोबाइल फोन, और चप्पल बरामद की हैं। पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में की धाराओं में बदलते हुए महिला समेत तीनो आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम….
- व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
- उ0नि0 रफत अली-
- उ0नि0 नवीन नेगी
- अ0उ0नि0 गजपाल राम
- का0 मनोज वर्मा
- का0 पप्पू कश्यप