दिन दहाड़े ज्वैलर्स शोरूम से हुई करोड़ों की डकैती प्रकरण में STF की एंट्री, लापरवाह जिम्मेदारों पर गिर सकती है गाज
सीएम धामी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गहनता से समीक्षा बैठक कर जाहिर की नाराजगी, दिए कड़े निर्दे
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में रविवार को दिन दहाड़े श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में करोड़ों के आभूषण डकैती प्रकरण में पुलिस के साथ साथ एसटीएफ (STF) की टीमों का गठन किया गया हैं।
(फाइल फोटो)
सनसनीखेज प्रकरण का जल्द खुलासा करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ए०पी० अंशुमान ने अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर एसटीएफ टीमों का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
वही ज्वैलर्स शोरूम में डकैती के प्रकरण में लापरवाह पुलिसकर्मियों के लिए एसपी सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
वही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, उपपुलिस महानिरीक्षको, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में हुए ज्वैलरी दुकान डकैती के प्रकरण में एसपी सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकरण में जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद एडीजी लॉ ऑर्डर ए०पी० अंशुमान ने अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर हरिद्वार में ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती प्रकरण में पुलिस के साथ साथ एसटीएफ टीमों का गठन करने निर्देश दिए है।
इस दौरान उन्होंने ज्वैलर्स शोरूम में डकैती के प्रकरण में लापरवाह पुलिसकर्मियों के लिए एसपी सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब हैं कि डकैती प्रकरण का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस और एसओजी की कई टीमें सीमावर्ती राज्यों में डेरा डाले हुए हैं।