वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ,ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों से निपटने के लिए पेड़ बहुत जरूरी... प्रधानाचार्य राजेश चौहान

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) दुनिया भर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों से निपटने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही इसके संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करना जरूरी है।
वही वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें कॉलेज के अध्यापकों और छात्रों ने कॉलेज कैंपस में पेड़ लगाकर “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” अभियान चलाया।
कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश चौहान ने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया कहा कि आज के समय में प्रत्येक देशवासियों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
जिस प्रकार आज विश्व का तापमान बढ़ रहा है, उसी अनुपात में पौधे लगाना आवश्यक है। नहीं तो हमारा पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जायेगा. इससे हमारे आने वाले पीढ़ियों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान राजीव शर्मा, नीर कुमार,कमल किशोर, समेत अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।