भारत में लोगों ने किया चांद का दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद
सोशल मीडिया पर मुबारकबाद का सिलसिला शुरू
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) भारत में ईद का चांद दिखाई देने पर कल यानी बृहस्पतिवार/ जुमेरात को ईद उल फितर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय ने पहले से तैयारियां पूरी कर ली है।
बता दें, ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार होता है. दुनिया भर में ईद का त्योहार रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद मनाया जाता है।
महीने भर तक चले रोजों के बाद चांद का दीदार किया जाता है और उसी के बाद ईद की तारीख की जानकारी प्राप्त होती है।
इस बार ईद 11 अप्रैल 2024 यानी कल मनाई जाएगी। मुस्लिम समुदाय में ईद के वक्त अच्छी खासी रौनक देखने को मिलती है।
इस दौरान मस्जिदों को सजाया जाता है, सभी लोग इस दिन नए कपड़े पहनने के साथ-साथ अपने-अपने घरों में पकवान बनाते है।
ईद पर अपनों से छोटों को ईदी के रूप में तोहफों के अलावा पैसे भी दिए जाते हैं और सारे गिले शिकवे भूल कर आपस में एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी जाती है।
सोशल मीडिया पर मुबारकबाद का सिलसिला शुरू
ईद उल फितर का चांद दिखाई देने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया जैसे वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम समेत अन्य प्लेट फॉर्म पर मुबारकबाद दे रहे हैं। वही युवा वर्ग चांद दिखाई देने के बाद रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। चांद दीदार होने के बाद जमकर आतिशबाजी भी की गई।