9 अप्रैल को राहुल गांधी हरिद्वार, तो 12 में फिर से प्रधानमंत्री मोदी इस सीट पर गरमाने आ सकते है उत्तराखंड की सियासत
दिग्गज स्टार प्रचारकों की बढ़ी डिमांड, योगी, प्रियंका, शाह समेत कई दिग्गजों नेताओ की भी जल्द हो सकती जनसभाएं
क्लिक उत्तराखंड:-( बुरहान राजपुत) लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। भाजपा के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनाव रण में उतरने लगे हैं। वही अब कांग्रेस भी पीछे हटने वाली नही हैं।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी हरिद्वार लोकसभा सीट तो प्रियंका गांधी पौड़ी लोकसभा सीट पर जल्द ही प्रचार के लिए उत्तराखंड आ सकते हैं। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार उत्तराखंड की सियासत गरमने आ सकते है।
मिली जानकारी के मुताबिक 9 अप्रैल को हरिद्वार में राहुल गांधी और 13 अप्रैल को पौड़ी लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी की बड़ी जनसभा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि इस कार्यक्रम का अभी आधिकारिक रूप से फाइनल होना बाकी है।
वही प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाल की तीन लोकसभा सीट पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार में प्रचार गरमाने के लिए 12 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं। जबकि 11 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, किच्छा व रुड़की में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह के आने की संभावनाएं जताई जा रही है।
दिग्गज स्टार प्रचारकों को डिमांड को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी,हेमा मालिनी समेत केंद्र के कई नेता चुनाव प्रचार गरमाने के लिए उत्तराखंड आएंगे। भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार में साधु संतों से आशीर्वाद लेने के बाद रोड शो में शामिल होंगे। इसके पश्चात वह त्रिशक्ति सम्मेलन में पार्टीजनों को चुनाव में जीत के टिप्स देंगे।