दो साल पहले मृतक घोषित निकला जिंदा, मरकर जिंदा हुए युवक ने उगला राज
आरोपी युवक की पत्नी ने भी विधवा पेंशन के लिए किया था आवेदन, शातिर युवक की अजब-गजब कहानी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड के एक जिले में हैरतजदा करने वाला एक मामला सामने आया है। 15 वर्ष से फरार और कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2022 में मृत घोषित हो चुके दो हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन कमाल की बात यह भी है कि जिंदा पकड़े गए आरोपी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बन गया हैं और भारत में रहने वाली उसकी पत्नी विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया हैं।
पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक, 14 अप्रैल 2008 को गांधी चौक निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि दिनेश चंद्र पुनेठा निवासी पुनेड़ी महर कोतवाली पिथौरागढ़ ने उनके साथ दो लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लंबे समय से फरार चलने पर पुलिस आरोपी पर दो हजार रुपए का इनाम भी रख दिया था। लेकिन पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हुई थी।
(फाइल फोटो)
इसी बीच लंबे समय से लापता होने के कारण परिजनों ने उसे मृत मान लिया क्योंकि वह सात साल से अधिक समय तक भारत में नहीं दिखा था और इसलिए न्यायालय से 10 मार्च 2022 को उसे मृत घोषित कर दिया गया था। और साथ उसकी पत्नी ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया।
आरोपी की एक पत्नी भारत में और नेपाल में भी नौ साल का बेटा
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दिनेश चंद्र पुनेठा ने पूछताछ में बताया कि भारत में उसके दो बच्चे और पत्नी हैं और उसने नेपाल भागने के बाद वहां भी शादी कर ली थी और वर्तमान में उसका नेपाल में नौ साल का बेटा है। गुपचुप तरीके से आरोपी मंगलवार को नेपाल से भारत में अपने परिजनों से मिलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान आरोपी को मुखबिर ने पहचान लिया। मुखबिर की सूचना पर पहुंची ने आरोपी को नगर से सटे चिमस्यानौला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी में हैं।