क्लिक उत्तराखंड न्यूज की खबर का असर: कलियर में निर्माणधीन कार्य में हो रही अनियमितताओं का हरिद्वार जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
तहसीलदार ने ठेकेदार और दरगाह सुपरवाइजर को लगाई फटकार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर में चल रहे नाले निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर आपके अपने न्यूज पोर्टल “क्लिक उत्तराखंड न्यूज” की खबर का असर हुआ हैं।

24 घंटे के भीतर ही जिलाधिकारी हरिद्वार कमेंद्र सिंह ने एक्शन लेते हुए तत्काल तहसीलदार विकास अवस्थी को कलियर भेजा। रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी ने निर्माणधीन कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई हैं।

इसके साथ ही तहसीलदार ने कलियर में डगमगाई सफाई व्यवस्था को लेकर भी दरगाह सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिशा निर्देश भी दिए।

आपके अपने प्रिय न्यूज पोर्टल क्लिक उत्तराखंड न्यूज ने कल यानी बृहस्पतिवार को “दरगाह प्रबंधन की नाक के नीचे भ्रष्टाचार” शीर्षक खबर को प्रकाशित किया था।
खबर प्रकाशित होने के चंद घंटों के भीतर ही हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एक्शन लिया हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर कलियर पहुंचे तहसीलदार तहसीलदार विकास अवस्थी निर्माणाधीन नाले और उसके ऊपर बनाई गई पुलिया का निरीक्षण कर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।
इस दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी ने दरगाह क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था पर दरगाह सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश दिए।

तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कलियर में नाले निर्माण को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में कमियां पाई गई हैं। जिसको लेकर ठेकेदार को मानकों के अनुरूप कार्य करने और टेक्निकल मुआयना कराने के लिए रिपोर्ट बनाकर ज्वांइट मजिस्ट्रेट को भेजी जाएगी। सफाई सुपरवाइजर को भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।