Blog
आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने 23 अपर उपनिरीक्षक़ो की कुर्सी में किया फेर बदल…जनपदों में निर्धारित समयावधि पूर्ण होने पर डटे 23 अपर उपनिरीक्षक़ो को गैर जनपदों में दी तैनाती
जनपदों में निर्धारित समयावधि पूर्ण होने पर डटे 23 अपर उपनिरीक्षक़ो को गैर जनपदों में दी तैनाती
क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो) आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से जनपदों में निर्धारित समयावधि पूर्ण होने पर डटे 23 अपर उप निरीक्षक़ो को गैर जनपदों में ट्रांसफर किया गया हैं। जिसमे सबसे ज्यादा देहरादून से 11 अपर उप निरिक्षको को अलग अलग जनपदों में भेजा गया हैं। वही हरिद्वार से पांच, पौड़ी से चार, टिहरी से एक, चमोली से एक व उत्तरकाशी में तैनात एक अपर उपनिरीक्षक समेत अलग अलग जिलों से कुल 23 अपर उप निरीक्षक़ो का ट्रांसफर किया गया है। वही तबादला एक्सप्रेस में कई पुलिसकर्मियों में फेरबदल होने की संभावना हैं।
प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात 23 अपर उप निरीक्षक़ो के हुए तबादला,लिस्ट जारी