क्लिक👆उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) कलियर थाने को दरगाह क्षेत्र से बाहर करने की तैयारियो ने जोर पकड़ लिया है। 2015 से आज तक कलियर पुलिस को अपना स्थाई भवन नही मिल पाया। जिसको लेकर कलियर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ थाने के भवन के लिए आवंटित भूमि और प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत की ओर से कॉलेज के समीप डंप किए गए कूड़े पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
शनिवार को कलियर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शाशनी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि व नगर पंचायत की ओर से डंप किए जा रहे कूड़े का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने रहमतपुर रोड व दरगाह अब्दाल साहब के पास थाने के लिए आवंटित भूमि और प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। और साथ ही उन्होंने नगर पंचायत की ओर से डंप किए गए कूड़े का भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने राजकीय इंटर कॉलेज के समीप डंप किए गए कूड़े को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बताया कि थाने की आवंटित भूमि और प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया गया हैं। इसके अलावा नगर पंचायत में कूड़ा डंप करने के लिए स्थान चिन्हित किया गया हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इस मौके पर कानूगो रमेश चंद्र , लेखपाल अनुज यादव, ईओ गोहर हयात, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ,अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली,अहसान अली नाजिम त्यागी,इस्तिकार अली आदि मौजूद रहे।