क्लिक उत्तराखंड (ब्यूरो):- हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने की नसीहत दी है। इस दौरान उन्होंने सीओ,कोतवाल व थाना प्रभारियों को हत्या, लूट, चोरी ,नकबजनी,के मामलों में जल्द खुलासे करने के साथ शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने लंबित प्रकरणों वारंटी वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों को जल्द से संतोषजनक रिजल्ट देने को कहा अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहने की कड़े निर्देश दिए हैं।
(बैठक के दौरान दिशा निर्देश देते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल)
बैठक के दौरान उन्होंने हत्या के मामलों का जल्द खुलासा करने के साथ सभी थाना प्रभारियों को ऐसे स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए है जहां वाहन चोरी की घटनाएं अधिक हो और वाहन चोरी में सम्बंधित थाने अपने स्तर से रिकवरी व सक्रिय गैंग के खुलासों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। वही बलवे से सम्बन्धित मुकदमो को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि इन मुकदमो में सही तरीके से काम नही हो रहा है। चिन्हित लोगों की भूमिका को सही से जांच कर जल्दी गिरफ्तार की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हत्या लूट डकैती जिसे बड़े मामलों को देखने के लिए हैं। छोटे प्रकरण थाना अपने स्तर पर सुलझाएं। और हाई कोर्ट से अगर कोई कागज आ रहा है तो थाना अध्यक्ष अपने स्तर से उसे मैटर को देखेंगे,बिना उनके संज्ञान में आए कोई लेटर आगे हाई कोर्ट नही जाना चाहिए। गैंगस्टर एक्ट और गुंडा के तहत जो कार्रवाई हो रही है उसे पर सभी कोतवाल और थानाध्यक्षों को नजर बनाकर रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। और साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई बात कही। इस दौरान बैठक में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए
इस दौरान एसपी क्राइम /ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति, आईपीएस जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, समेत सभी क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारी कोतवाल और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।