कलियर में अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुलडोजर
प्रशासन की सख्ती के बाद गरजा बुलडोजर, अस्थाई दुकानदारों को भी हटवाया...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) उत्तराखंड सरकार की अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ जारी मुहिम के तहत हरिद्वार जिला प्रशासन ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की।
कलियर थाना क्षेत्र के अब्दाल साहब रोड पर स्वास्थ्य विभाग की सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है। वही प्रशासनिक अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास फैले अवैध अतिक्रमण को हटवाया। जिसके चलते मौके पर हलचल मची रही। 
जानकारी के अनुसार, यह मजार स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। विभाग की ओर से पहले ही इस अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। संबंधित लोगों को निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।
लेकिन समय बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। तहसीलदार विकास अवस्थी के नेतृत्व में कलियर पहुंची प्रशासन की टीम ने इसके बाद सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलाकर मजार को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।
इस दौरान मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी, नायब तहसीलदार यूसुफ अली, प्रवीण त्यागी, लेखपाल ग़ुल्फ़शा, कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान समेत अन्य तहसील प्रशासन की टीम और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



