धामी सरकार का ऑपरेशन कालनेमी: पिरान कलियर से भी 6 फर्जी बाबाओं के चेहरे से उतारा नकाब, ऑपरेशन कालनेमी के तहत लगातार कार्यवाही जारी….
प्रदेशभर में युद्ध स्तर पर ऑपरेशन कालनेमी के तहत लगातार कार्यवाही जारी....

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया हैं। मुख्यमंत्री धामी के कड़े दिशा-निर्देश के बाद हरिद्वार पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई हैं।
जिले की अलग अलग कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 45 बहुरूपियों बाबाओं को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस गिरफ्त में आए बाबाओं पर वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुरूपियों बाबाओं पर लगाम लगाने के लिए “ऑपरेशन कालनेमी” की शुरूआत की थी। जिसको लेकर सभी जिलों के पुलिस कप्तान को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे।

उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार जिले में भी एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस की अलग अलग टीमों ने कार्यवाही करते हुए 45 बहुरूपियों बाबाओं को गिरफ्तार किया हैं।
जिसमें मुस्लिम क्षेत्र कलियर में 6 बहुरूपियों बाबाओं को गिरफ्तार किया गया हैं। ये सभी लोग लंबे समय साधु संतों वेश धारण कर कलियर में अपनी दुकान चला रहे थे। जबकि जिले भर से 45 बहुरूपियों बाबाओं को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके चलते इन वेश धारण करने वाले बाबाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।