दरगाह साबिर पाक में भी मनाया गया जश्न-ए-आजादी: पैदल तिरंगा यात्रा निकाल कर देश की तरक्की और खुशहाली की मांगी गई दुआएं…..(पढ़िए खबर)
लोगों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग....

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर हर कोई आजादी के रंग में डूब गया। इस बार आजादी का अमृत महोत्सव होने की वजह से, लोगों में उत्साह और भी ज्यादा देखने को मिला। हर तरफ तिरंगे झंडे लहरा रहे थे, और बच्चे-बूढ़े सब देशभक्ति के गीतों पर झूम रहे थे।
घरों, सड़कों, और दफ्तरों को तिरंगे के रंगों से सजाया गया था। लोगों ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाकर सोशल मीडिया पर भी अपनी देशभक्ति जाहिर की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के साहिबजादा शाह यावर एजाज साबरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पैदल तिरंगा यात्रा निकाली।
दरगाह साबिर पाक परिसर से पैदल शुरू हुई तिरंगा यात्रा मुख्य रास्ते होते हुए झंडा चौक पहुंची। जिसमें देश की शान में जमकर नारे लगाए। पैदल तिरंगा यात्रा के दौरान देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई। यात्रा के दौरान साहिबजादा शाह यावर एजाज साबरी, शाह यासिर मियां, हाफिज सऊद साबरी, दरगाह खादिम व वरिष्ठ पत्रकार मुनव्वर अली साबरी, साजेंन साबरी, शफीक साबरी, मुस्तफा अली कुद्दुशी, अब्दुल सत्तार साबरी, हैदर साबरी समेत अन्य मौजूद रहे।